SARKARI RESULT ONLINE

SARKARI RESULT ONLINE

GK Self Revision Set-01

01. विश्व स्तर पर सबसे बड़ी रेल व्यवस्था किस देश की है ?

(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका

उतर- (D) अमेरिका

02. भारत में प्रथम रेलगाड़ी कब चली ?

(A) 14 मार्च, 1853
(B) 16 अप्रैल, 1853
(C) 15 अगस्त, 1853
(D) 16 मई, 1854

उतर- (B) 16 अप्रैल, 1853

03. भारत में विद्युत रेलगाड़ी का परिचालन किस वर्ष में प्रारंभ हुआ ?

(A) 3 फरवरी, 1925
(B) 5 मार्च, 1926
(C) 16 अप्रैल, 1920
(D) 15 अगस्त, 1930

उतर- (A) 3 फरवरी, 1925

04. पहला रेल अधिनियम कब बना ?

(A) 1853
(B) 1890
(C) 1905
(D) 1915

उतर- (B) 1890

05. देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है ?

(A) इस्पात उद्योग
(B) जूट उद्योग
(C) रेल उपक्रम
(D) नौ परिवहन

उतर- (C) रेल उपक्रम

06. किसके शासन काल में रेल, डाक और तार सेवा प्रारंभ हुआ था ?

(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड डलहौजी

उतर- (D) लॉर्ड डलहौजी

07. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

(A) 1920
(B) 1930
(C) 1940
(D) 1950

उतर- (D) 1950

Leave a Comment